comscore

iQOO Z10 Turbo सीरीज दमदार फीचर्स से होगी लैस, इस हफ्ते उठेगा पर्दा

IQOO Z10 Turbo Series इस हफ्ते ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाली है। इस सीरीज के फोन्स में 7600mAh की बैटरी और OLED डिस्प्ले जैसे लेटेस्ट एवं दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 23, 2025, 01:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Turbo सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन लाइनअप की लॉन्च डेट का ऐलान किया जा चुका है। इसके तहत iQoo Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro को उतारा जाएगा। इन हैंडसेट में बड़ी बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले और पावरफुल चिप तक मिलेगी। इनमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी दिया जाएगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले iQOO फोन को 557 रुपये प्रति माह पर लाएं घर, अभी लपकें Cracker Deal

सीरीज कब होगी लॉन्च

कंपनी के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo लाइनअप को 28 अप्रैल के दिन चीन में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन ऑरेंज, व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। इनके आने से ग्लोबल बाजार में शाओमी, मोटोरोला और सैमसंग जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी, Service Day की हुई घोषणा, मुफ्त में मिलेगा बैक केस और प्रोटेक्टिव फिल्म

सीरीज के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने बताया कि आइक्यू जेड10 टर्बो प्रो को 7000mAh की बैटरी के साथ उतारा जाएगा। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस फंक्शन के साथ डिवाइस की बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत और 33 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसका वजन 206 ग्राम और थिकनेस 8.09mm है।

iQoo Z10 Turbo फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7600mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि प्रो मॉडल में Dimensity 8400 चिप मिलेगी।

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू जेड10 टर्बो में 6.78 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 1.5K होगा। फोटो क्लिक करने के लिए दोनों मोबाइल फोनमें 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल, फ्रंट कैमरे से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

iQOO Z10

जेड10 टर्बो से पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में आइक्यू जेड10 को उतारा था। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है।

इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए हैंडसेट में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।