Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 23, 2025, 01:27 PM (IST)
iQOO Z10 Turbo सीरीज की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन लाइनअप की लॉन्च डेट का ऐलान किया जा चुका है। इसके तहत iQoo Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro को उतारा जाएगा। इन हैंडसेट में बड़ी बैटरी से लेकर एचडी डिस्प्ले और पावरफुल चिप तक मिलेगी। इनमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी दिया जाएगा। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
कंपनी के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo लाइनअप को 28 अप्रैल के दिन चीन में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन ऑरेंज, व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। इनके आने से ग्लोबल बाजार में शाओमी, मोटोरोला और सैमसंग जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
कंपनी ने बताया कि आइक्यू जेड10 टर्बो प्रो को 7000mAh की बैटरी के साथ उतारा जाएगा। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस फंक्शन के साथ डिवाइस की बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत और 33 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसका वजन 206 ग्राम और थिकनेस 8.09mm है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
iQoo Z10 Turbo फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7600mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि प्रो मॉडल में Dimensity 8400 चिप मिलेगी।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू जेड10 टर्बो में 6.78 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 1.5K होगा। फोटो क्लिक करने के लिए दोनों मोबाइल फोनमें 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल, फ्रंट कैमरे से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
जेड10 टर्बो से पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में आइक्यू जेड10 को उतारा था। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है।
इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए हैंडसेट में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।