comscore

iQOO Z10 Lite की बैटरी हुई रिवील, इस दिन देगा भारतीय बाजार में दस्तक

IQOO Z10 Lite को लॉन्च होने में अभी समय है। हालांकि, लॉन्च से पहले डिवाइस की बैटरी रिवील कर दी गई है। इससे पहले स्मार्टफोन में मिलने वाला प्रोसेसर बताया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2025, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Lite भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया जा रहा है। इसमें मिलने वाले प्रोसेसर को हाल ही में रिवील किया है। अब फोन में मिलने वाली बैटरी से पर्दा उठाया गया है। हालांकि, कीमत से जुड़ा कोई अपडेट अभी तक नहीं दिया गया है। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQOO Z10 Lite Battery

Amazon India पर एक्टिव माइक्रो साइट के मुताबिक, iQOO Z10 Lite भारतीय बाजार में 18 जून को दस्तक देने जा रहा है। लंबे बैटरी बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। संभव है कि इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है, लेकिन अभी तक फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

मिलेगी MediaTek चिप

माइक्रो साइट के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस आइक्यू जेड10 लाइट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। इससे फोन तेजी से काम करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट को IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

कैमरा

उम्दा फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ AI Enhance टूल भी मिलेगा, जिससे यूजर अपनी तस्वीर को बेहतर बना सकेंगे। इसके अतिरिक्त फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

कितनी हो सकती है कीमत

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आइक्यू जेड10 लाइट की कीमत 10 से 12 हजार के बीच रखी जा सकती है। इसके आने से बजट रेंज में Xiaomi, Realme और Tecno जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

iQOO Neo 10 की डिटेल

आइक्यू निओ 10 स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए फोन में 144FPS का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में 7000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

इस फोन में AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।