Published By: Mona Dixit | Published: May 16, 2023, 09:05 AM (IST)
iQOO Neo 8 Series चीन में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी इसके तहत दो स्मार्टफोन Neo 8 Neo और 8 Pro लेकर आएगी। ये दोनों प्रीमियम फोन्स को लेकर कई लीक सामने आ चुकी हैं। इनमें स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। अब कंपनी ने भी फोन्स के खास फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। iQOO पहले ही कुछ जानकारियां कन्फर्म कर चुकी है। अब कंपनी ने फोन्स के खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। साथ ही, फोन्स के फोटो भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। आइये, इनके बारे में अन्य डिटेल जानते हैं। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal
चीन में iQOO 8 Series के स्मार्टफोन 23 मई को लॉन्च होने वाले हैं। पहली बार कंपनी Neo सीरीज में प्रो मॉडल पेश कर रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन्स में V1+ ISP चिप मिलेगी, जिसे वीवो ने पिछले साल लॉन्च किया था। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
इस कस्टम-डेवलप इमेज सिग्नल प्रोसेसर का उद्देश्य फोन के कैमरा और गेमिंग परफॉर्मेंस में सुधार करना है। iQOO Neo 8 Pro में यह चिप Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ जुड़ा होगा।
वहीं, Neo 8 में कंपनी पहली बार अपनी Neo सीरीज में पेरेंट कंपनी की ISP चिप देगा। कंपनी ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप में वीवो की V-Series ISP को शामिल किया है, जो iQOO 11 में भी मिलती है।
कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि Neo 8 Series में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, अभी यह पता नहीं कि दोनों फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट इतना होगा या फिर यह सिर्फ प्रो मॉडल के लिए है।
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि प्रो फोन में Dimensity 9200+ प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। मेन कैमरे को optical image stabilisation (OIS) का सपोर्ट मिलेगा।
इतना ही नहीं, कंपनी ने यह भी रिवील कर दिया है कि प्रो को AnTuTu पर 1.3 मिलियन पॉइंट्स मिले हैं। फोन को 16GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
साथ ही, iQOO Neo 8 Series के फोन्स को 1.5K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ टिप किया गया है। दोनों फोन्स में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके लिए फोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है।
फीचर्स के अलावा, हाल में फोन्स के रियर पैनल की फोटो भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। दोनों फोन्स में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।