Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 16, 2025, 04:03 PM (IST)
iQOO Neo 11 Series अपनी लॉन्चिंग के कारण पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन की डिटेल ऑनलाइन लीक हो चुकी है। अब एक नई रिपोर्ट आई है। इससे डिवाइस के सर्टिफिकेशन लिस्टिंग का पता चला है। साथ ही, हैंडसेट में मिलने वाले प्रोसेसर (Processor) और रैम (RAM) की जानकारी मिली है। इससे पहले फोन की कीमत और लॉन्चिंग का पता चला था। और पढें: iQOO 15 Ultra एक्टिव कूलिंग फैन के साथ देगा दस्तक, कंपनी ने किया कंफर्म
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि iQOO के स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया है। इस फोन को iQOO Neo 11 Pro माना जा रहा है। इसका मॉडल नंबर V2520A है। और पढें: iQOO Z11 Turbo फोन 200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
लिस्टिंग की मानें, तो आइक्यू निओ 11 प्रो में 16 जीबी तक रैम दी जा सकती है। इसमें एंड्रॉइड 16 (Android 16) और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिल सकती है। इसकी क्लॉक स्पीड 4.21GHz है। इसके साथ MC12 GPU भी दिया जा सकता है। इस हैंडसेट को सिंगल कोर में 3,320 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 9,898 प्वाइंट दिए गए हैं। इसके अलावा, लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो निओ 11 सीरीज के iQOO Neo 11 Pro में फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2के होगा। डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा।
स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने अभी तक iQOO Neo 11 सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन को इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की उम्मीद है। इसके आने से ग्लोबल बाजार में ओप्पो, वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।