Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 22, 2025, 04:02 PM (IST)
iQOO Neo 10 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह आईक्यू का पहला फोन है, जो 7000mAh बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिप, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। अब कंपनी iQOO Neo 11 सीरीज को ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना बना रही है। इस लाइनअप के तहत iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro को पेश किया जा सकता है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DTC) की मानें, तो आइक्यू मिड-रेंज में दो नए स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। ये फोन iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro हो सकते हैं। इन दोनों में 2के रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनका साइज 6.8 इंच होने की संभावना है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। और पढें: Amazon Diwali Sale: 15,000 से कम में खरीदें नया स्मार्टफोन, त्योहारी सीजन में गिरे फोन के दाम
iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro में Snapdragon 8 Elite या फिर Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स से पता चला कि आइक्यू के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 7000mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए दोनों मोबाइल फोन्स में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
आइक्यू निओ 11 सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि फोन्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत कितनी होगी।
आइक्यू जेड10एक्स को अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इस फोन में 6.72 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2408×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Android 15 पर काम करने वाला FuntouchOS 15 दिया गया है।
इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वहीं, फोन में फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है।