
iQOO Neo 10 फोन भारत में 26 मई को लॉन्च होने वाला है। इस फोन के साथ iQOO Neo 10 Pro+ फोन से जुड़ी जानकारी भी सामने आने लगी हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म कर दिए हैं। लेटेस्ट पोस्ट के जरिए कंपनी ने फोन की चार्जिंग स्पीड से पर्दा उठा दिया है। यह फोन 6800mAh दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ फोन में फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी। यहां जानें सभी डिटेल्स।
iQOO कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के जरिए iQOO Neo 10 Pro+ फोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी रिवील कर दी है। पोस्ट के मुताबिक, यह फोन 6800mAh दमदार बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने फोन की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को कंफर्म किया है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड से लैस होगा।
कंपनी ने इसके अलावा, फोन की बैटरी से जुड़ी अन्य कई डिटेल्स भी रिवील की है। कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, यह फोन 25 मिनट के अंदर 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि इस फोन फोन पर मल्टीपल ऑनलाइन बैटल एरिना (MOBA) गेम्स को 10.2 घंटे तक खेला जा सकता है। इसके अलावा, फुल चार्ज होने पर इस फोन के साथ 18.8 घंटे तक शॉर्ट वीडियो भी स्ट्रीम की जा सकेगी।
-6.82 इंच का OLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर
-6800mAh बैटरी
-120W फास्ट चार्जिंग स्पीड
लीक फीचर्स की बात करें, तो iQOO Neo 10 Pro+ फोन में कंपनी 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन में LPDDR5X RAM व UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में बड़ा Vapour chamber कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। यह फोन चीन में 20 मई को लॉन्च होने वाला है। वहीं, iQOO Neo 10 फोन भारत में 26 मई को लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language