Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2026, 02:45 PM (IST)
iQOO ने पिछले साल iQOO 15 को ग्लोबली लॉन्च किया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16GB RAM जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब खबर है कि कंपनी इस डिवाइस के मिड रेंज मॉडल iQOO 15R को लाने की तैयारी में है। इस डिवाइस को Bluetooth SIG डेटाबेस पर देखा गया है। इसके आने से OnePlus और Samsung जैसे ब्रांड को टक्कर मिलेगी।
गैजेट360 की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO का अपकमिंग iQOO 15R फोन Bluetooth SIG पर लिस्ट है। इस फोन का मॉडल नंबर I2508 है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन की स्पेसिफिकेशन या डिजाइन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईक्यू 15आर को iQOO Z11 Turbo के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगी। मुमकिन है कि आईक्यू 15आर में भी यह प्रोसेसर मिलेगा।
जेड 11 टर्बो में 6.59 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। इसमें 200MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसको IP68+IP69 रेटिंग भी मिलेगी।
आईक्यू ने फिलहाल आईक्यू 15आर की लॉन्चिंग, फीचर या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसे फरवरी के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज में होगी।
स्मार्टफोन कंपनी आईक्यू जेड10एक्स को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस को बजट रेंज में रखा गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.72 इंच है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का रेयर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन IP64 की रेटिंग के साथ आता है। इस फोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।