Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2025, 09:49 AM (IST)
iQOO अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iQOO 15 को इस साल लॉन्च कर सकता है। इस लाइनअप में iQOO 15 और iQOO 15 Ultra को जोड़ा जा सकता है। इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी हैं। इनकी कीमत का अपडेट भी मिला है। अब टिप्स्टर ने इस सीरीज में आने वाला नया फोन रिवील किया है। साथ ही, स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि iQOO 15 सीरीज में iQOO 15 Mini को जोड़ा जा सकता है। यह लाइनअप का किफायती फोन होगा। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पावर के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite 2 चिप दी जा जा सकती है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
टिप्स्टर ने आगे बताया कि अपकमिंग आईक्यू 15 मिनी में 7000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिल सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
पुरानी लीक्स की मानें, तो आईक्यू की इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप से दिसंबर में पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग से संबंधित कोई सूचना नहीं दी है।
कीमत की बात करें, तो आईक्यू 15 सीरीज को iQOO 13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है। इससे साफ हो गया है कि यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज होगी। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है। फिलहाल, ऑफिशियल कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यू इस वक्त आईक्यू 15 के अलावा आईक्यू निओ 11 सीरीज को भी बाजार में उतारने की योजना बना रहा है। इस सीरीज में आने वाले फोन्स की डिटेल सामने आई है। साथ ही, अपकमिंग फोन्स के फीचर्स का भी पता चला है।