comscore

iQOO 15 पावरफुल चिप और Android 16 के साथ मारेगा एंट्री, यहां हुआ लिस्ट

IQOO 15 की लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म की गई थी। अब अपकमिंग फोन को गीकबेंच पर देखा गया है, जहां से इसके प्रोसेसर और चिप की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2025, 11:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 15 की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसे मजबूत और सुंदर बताया जा रहा है। इसके लेफ्ट-कॉर्नर में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके आसपास LED लाइट लगी है। अब फोन डिवाइस पर पॉपुलर बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया है, जहां से इसकी चिप और ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चला है। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि iQOO 15 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन को सिंगल कोर में 3,824 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 12,402 प्वाइंट मिले हैं। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB रैम से लैस है। इसमें Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिला है। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

डिस्प्ले और कैमरा

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में सैमसंग द्वारा तैयार की गई QHD+ स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें टेलीफोटो लेंस भी मौजूद होगा। news और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन

बैटरी और कनेक्टिविटी

फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते इसमें 7000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की संभावना है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत

अब तक सामने आई लीक और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईक्यू 15 की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह कई शानदार कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा। इसके मार्केट में आने से सैमसंग, शाओमी और ओप्पो के मोबाइल फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

FAQs

1. iQOO 15 से पहले कंपनी ने कौन-सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था ?
Ans. आईक्यू ने आईक्यू 15 से पहले पिछले साल आईक्यू 13 को ग्लोबली लॉन्च किया था।

2. कंपनी iQOO 15 की कीमत कितनी रख सकती है ?
Ans. लीक्स की मानें, तो आईक्यू 15 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये के आसपास रख सकती है।