Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2025, 11:06 AM (IST)
Representative Image
iQOO 15 की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ फीचर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसे मजबूत और सुंदर बताया जा रहा है। इसके लेफ्ट-कॉर्नर में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके आसपास LED लाइट लगी है। अब फोन डिवाइस पर पॉपुलर बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया है, जहां से इसकी चिप और ऑपरेटिंग सिस्टम का पता चला है। और पढें: Best Gaming Phones under 80000: दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, गेमर्स की पहली पसंद
जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि iQOO 15 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन को सिंगल कोर में 3,824 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 12,402 प्वाइंट मिले हैं। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB रैम से लैस है। इसमें Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिला है। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal
आईक्यू के इस स्मार्टफोन में सैमसंग द्वारा तैयार की गई QHD+ स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें टेलीफोटो लेंस भी मौजूद होगा।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते इसमें 7000mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की संभावना है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
अब तक सामने आई लीक और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईक्यू 15 की कीमत भारत में 59,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह कई शानदार कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा। इसके मार्केट में आने से सैमसंग, शाओमी और ओप्पो के मोबाइल फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
1. iQOO 15 से पहले कंपनी ने कौन-सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था ?
Ans. आईक्यू ने आईक्यू 15 से पहले पिछले साल आईक्यू 13 को ग्लोबली लॉन्च किया था।
2. कंपनी iQOO 15 की कीमत कितनी रख सकती है ?
Ans. लीक्स की मानें, तो आईक्यू 15 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये के आसपास रख सकती है।