Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 27, 2025, 06:04 PM (IST)
iQOO 15 release date guess in India: All details
iQOO 15 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। वहीं, अब कंपनी ने लॉन्च डेट से जुड़ी डिटेल्स टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी के CEO ने अपने X हैंडल के जरिए फोन की लॉन्च डेट को टीज किया है। यह फोन भारत से पहले चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.85 इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB AM व 1TB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। और पढें: iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ देगा दस्तक
iQOO India के CEO Nipun Marya ने अपने X हैंडल पर iQOO 15 का एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आइकू फोन एक Spiner के साथ देखा जा सकता है, जिसमें कुछ नंबर स्पिन हो रहे हैं। इन नंबर के जरिए सीईओ ने फोन की इंडिया लॉन्च डेट के संकेत दिए हैं। लीक्स और स्पिन के मुतबिक, यह फोन 27 नवंबर क लॉन्च हो सकता है। और पढें: iQOO 15 फोन 7000mAh बैटरी और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
जैसे कि हमने बताया फोन भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.85 इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50Mp का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 100x जूम मिलता है। साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 40W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 163.65×76.80×8.10mm और भार 221 ग्राम है।