Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2025, 10:55 AM (IST)
iQOO ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस को इस महीने iQOO 13 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम की पावर चिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 दी जाएगी। इसमें 2K रेजलूशन वाला एचडी डिस्प्ले और Android 16 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
आइक्यू के मुताबिक, iQOO 15 को 20 अक्टूबर के दिन चीन में लॉन्च किया जाना है। इस फोन के इवेंट की लाइव स्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक Weibo अकाउंट पर की जाएगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि इस फोन को कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग डिटेल हुई लीक, कैमरा और IP रेटिंग भी हुई रिवील
आइक्यू 15 में Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। लीक्स की मानें, तो डिवाइस को 6.85 इंच के 2K LTPO OLED डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। इसमें डॉल्बी विजन भी दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग आइक्यू 15 में 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं, मोबाइल फोन में डुअल स्पीकर और वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
स्मार्टफोन कंपनी आईक्यू ने अभी तक iQOO 15 की कीमत का ऐलान नहीं किया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 3999 चीनी युआन यानी करीब 47,200 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
1. iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO 15 कब लॉन्च होगा ?
Ans. आईक्यू 15 को 20 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाना है।
2. iQOO 15 की कीमत कितनी हो सकती है ?
Ans. लीक्स में दावा किया गया है कि आईक्यू 15 की कीमत 3999 चीनी युआन यानी करीब 47,200 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।