Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 31, 2025, 11:40 AM (IST)
iQOO ने पिछले साल iQOO 13 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। इसके बाद इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा गया। अब कंपनी इस हैंडसेट के सक्सेसर को लाने जा रही है, जिसके नाम का ऐलान कर दिया गया है। यह iQOO 15 है। हालांकि, अभी तक इस अपकमिंग फोन के फीचर्स से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया गया है। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि आईक्यू द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने से पता चलता है कि फोन को iQOO 15 के नाम से मार्केट में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस नाम को इसलिए चुना गया है क्योंकि कई एशियाई देशों में 4 अंक को अशुभ माना जाता है। याद दिला दें कि कंपनी ने इससे पहले भी आईक्यू 3 के बाद सीधा आईक्यू 5 लेकर आई थी। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि iQOO 15 को चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया जाना शुरू कर दिया गया है। इस फोन को लाने के लिए ‘Experience Officer’ कैंपेन भी चलाया जा रहा है। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO 15 ही नहीं बल्कि iQOO 15 Ultra को भी पेश किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6.85 इंच का 2K LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में क्वालकॉम की पावरफुल चिप को जगह दी जा सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट्स में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी देखने को मिल सकती हैं, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगी। इसके अलावा, फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।
आईक्यू 13 की कीमत 54,998 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K + LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.82 इंच और ब्राइटनेस 1800nits है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर और 32MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।