Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 28, 2025, 09:58 AM (IST)
iQOO ने अपने पॉपुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को नवंबर में लॉन्च किया जाना है। मेन फीचर्स की बात करें, तो हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। बता दें कि इस फोन को पिछले सप्ताह चीन में पेश किया गया था। और पढें: iQOO 15 फोन भारत में इस दिन देगा दस्तक, CEO ने लॉन्च डेट की टीज
iQOO के अनुसार, iQOO 15 को भारत में 26 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस के आने से भारतीय बाजार में ओप्पो, सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी के साथ देगा दस्तक
Some moments define the year. This will be one of them!#iQOO15 #BeTheGOAT #Flagship pic.twitter.com/n3QCTV80yb
और पढें: iQOO 15 फोन 7000mAh बैटरी और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 28, 2025
iQOO 15 में Android 16 बेस्ड OriginOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच का 2के प्लस कर्व्ड Samsung M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 3168×1440 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 840 GPU दिया गया है। इसकी रैम 12 जीबी और स्टोरेज 1 टीबी तक दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है।
इस डिवाइस के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, GLONASS: G1, Galileo, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसको IP68+IP69 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 163.65× 76.71×8.1mm है। इसका वजन 220 ग्राम है।