Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2025, 11:01 AM (IST)
iPhone 17 Series को इस साल ग्लोबली लॉन्च किया गया, जिसे खूब पसंद किया गया। अब खबर है कि Apple इस लाइनअप के अपग्रेडेड वर्जन यानी iPhone 18 सीरीज को लाने की तैयारी में लग गई है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स की पता चला है। इस कड़ी में एक और लीक आई है। इससे अपकमिंग सीरीज के प्रोटेक्शन फीचर से जुड़ी डिटेल मिली है। और पढें: iPhone 18 Pro में होगा बड़ा बदलाव, छोटे Dynamic Island के साथ ग्लोबल बाजार में देगा दस्तक!
गिजबॉट ने अपनी रिपोर्ट में टिप्सटर Smart Pikachu का हवाला देते हुए बताया कि अपकमिंग आईफोन 18 सीरीज में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी मिलने वाली है। इसके लिए कंपनी स्क्रीन के नीचे Infrared सेंसर प्लेस करेगी। इस अपडेशन से यूजर्स को फोन अनलॉक करते वक्त चमकता हुआ सेंसर नहीं दिखाई देगा। और पढें: iPhone 17 पर 4000 रुपये का Discount, 48MP कैमरा व iOS 26 जैसे मिलेंगे फीचर्स
हाल ही में आई फोटो को देखने से पता चला है कि आईफोन 18 को 17 प्रो के डिजाइन से मिलते-जुलते लुक के साथ लाया जा सकता है। इसके बैक-पैनल में दो कैमरा लेंस और LED फ्लैश लाइट मिलेगी। राइट साइड में कैमरा कंट्रोल और पावर बटन मिलेगा, जबकि लेफ्ट में वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईफोन 18 में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर व परफॉर्मेंस के लिए आईफोन में A20 चिप और 512 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की संभावना है।
इस स्मार्टफोन में 45000mAh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलेगा।
एप्पल ने आईफोन 18 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत और उसमें मिलने वाले फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स की मानें, तो लाइनअप को अगले सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होगी।