Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 10:01 AM (IST)
Apple will launch the iPhone 16 series on September 9. The Californian giant is expected to release the iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, and 16 Pro Max with Apple A18 chipset and a few improvements.
Apple के अगले iPhone 18 में कैमरे का बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung, iPhone 18 के लिए एडवांस इमेज सेंसर सप्लाई करने की तैयारी कर रहा है। अगर यह सच होता है तो यह Apple के पुराने कैमरा सप्लाई चेन में एक बड़ा बदलाव होगा। नए सेंसर की मदद से iPhone 18 में लो-लाइट फोटोग्राफी, तेज इमेज रीडआउट और बेहतर डायनामिक रेंज जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। इससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि iPhone 18 फोटोग्राफी के मामले में पिछले मॉडलों से काफी बेहतर होगा। और पढें: iPhone का 48MP कैमरा कैसे Android के 200MP कैमरे से है बेहतर? ये है असली वजह
According to a report by The Elec, Samsung अपने ऑस्टिन, टेक्सास स्थित सेमीकंडक्टर फैक्ट्री में नए इमेज सेंसर बनाएगा। कंपनी ने इसके लिए विशेष प्रोडक्शन इक्विपमेंट्स लगाने की योजना बनाई है और इसके लिए तकनीशियन, इंजीनियर और मैनेजर के पदों के लिए जॉब लिस्टिंग भी जारी कर दी हैं। खास बात यह है कि नए सेंसर में थ्री-स्टैक डिजाइन इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें कई सेंसर कंपोनेंट्स को वर्टिकल तरीके से एक साथ रखा जाता है। इससे पिक्सल डेंसिटी बढ़ती है बिना सेंसर का आकार बढ़ाए, जिससे फोटोग्राफी में लो-लाइट परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी बेहतर होती है। और पढें: iPhone 18 का मेन फीचर रिवील, Under-Display Face ID के साथ अगले साल देगा दस्तक
iPhone 18 में सिर्फ कैमरा ही बड़ा बदलाव नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने नए C2 मोडेम को भी पेश कर सकता है, जो वायरलेस कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी में भी सुधार कर रहा है। वर्तमान में iPhone की सैटेलाइट सुविधाएं केवल इमरजेंसी मैसेजिंग के लिए सीमित हैं लेकिन भविष्य में iPhone पूरी सैटेलाइट कॉल और डेटा सपोर्ट दे सकता है। परफॉर्मेंस के मामले में, iPhone 18 A20 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह प्रोसेसर RAM को CPU, GPU और न्यूरल इंजन के साथ सीधे वाफर पर जोड़ने की नई टेक्नोलॉजी WMCM का इस्तेमाल करेगा, जिससे स्पीड और एफिशिएंसी बेहतर होगी। और पढें: भारत में इतनी होगी iPhone 18 की कीमत! फैन्स को लगा झटका, लॉन्च टाइमलाइन-स्पेक्स सब हुए लीक
iPhone 18 के लॉन्च टाइमलाइन में भी बदलाव हो सकता है। अब तक Apple ने हर साल सितंबर में नए iPhone मॉडल लॉन्च किए हैं लेकिन अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 18 की रिलीज स्टैगर की जा सकती है। इसके तहत iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और नया फोल्डेबल iPhone फॉल सीजन में लॉन्च होंगे, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 18, iPhone 18E और नया iPhone Air 2 लगभग छह महीने बाद फरवरी या मार्च 2027 में आएंगे।