comscore

Apple iPhone 17 Pro की जानकारी रिवील, मिलेगा फुल व्यू डिस्प्ले डिजाइन

ऐप्पल अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी को साल 2024 यानी iPhone 16 में लॉन्च करने वाला था, सेंसर की समस्या के चलते इस महत्वकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ा दिया गया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 04, 2023, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 17 Pro में अंडर डिस्प्ले फेस ID मिल सकती है।
  • इस लेटेस्ट तकनीक के बाद यूजर्स को फुल व्यू एक्सीपिरियंस मिलेगा।
  • Apple इस साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple इस साल iPhone 15 लाइनअप को लॉन्च करेगा और साल 2024 में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होगी। हर साल की तरह साल 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। आईफोन 17 सीरीज को लेकर अभी से जानकारी सामने आने लगी हैं और लेटेस्ट जानकारी जाने-माने एनालिस्ट Ross Young ने शेयर की है। रिपोर्ट में बताया है कि Apple के अपकमिंग iPhone 17 Pro में डिस्प्ले को लेकर नया इनोवेशन देखने को मिलेगा। ऐप्पल के लेटेस्ट Face ID टेक्नोलॉजी को डिस्प्ले के नीचे फिट करने की कोशिश की जाएगी और नॉच को खत्म कर दिया जाएगा। news और पढें: iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश

सैमसंग समेत कई ब्रांड की तरफ से पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में यूजर्स को फुल डिस्प्ले का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा चीनी ब्रांड ZTE की तरफ से एक ऐसा फोन लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए किसी भी तरह के नॉच या पंच होल कटआउट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। news और पढें: ऑरेंज से पिंक हुआ Apple iPhone 17 Pro Max, यूजर्स हुए परेशान, जानें क्या हो सकती है वजह

Apple iPhone 17 Pro में सर्कुलर कट भी मिलेगा

Apple iPhone 17 Pro के बारे में योंग ने बताया है कि उसमें अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए सर्कुलर कटआउट मिलेगा और यह 2027 में लॉन्च होने वाले iPhone 19 Pro/Max में नजर आ सकता है। इन हैंडसेट के डिस्प्ले के अंदर सेल्फी कैमरा हाइड करके फिट किया जाएगा। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

साल 2024 में करना था लॉन्च

ऐप्पल अंडर डिस्प्ले Face ID टेक्नोलॉजी को साल 2024 यानी iPhone 16 में लॉन्च करने वाला था, सेंसर की समस्या के चलते इस महत्वकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ा दिया गया है। पुरानी लीक्स पर गौर करें तो अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी में 4MP के कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि मौजूदा मॉडल यानी आईफोन 14 प्रो में फ्रंट कैमरे में 12MP का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में सेल्फी कैमरे की क्वालिटी पर नेगेटिव इंपेक्ट भी पड़ सकता है।

Apple में सुपर रेटीना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका PPI करीब 400-500 है। वहीं, अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा टेक्नोलॉजी के लिए कम रोशनी की जरूरत होती है और इससे इमेज क्वालिटी भी प्रभावित होती है।