
iPhone 17 Air स्मार्टफोन को सितंबर, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही फोन चर्चा में बना हुआ है। आए दिन लीक रिपोर्ट्स में Apple के इस अपकमिंग फोन की डिटेल का खुलासा हो जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह कंपनी का अभी तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। अभी नए रेंडर्स सामने आए हैं, जिन्हें फाइनल बताया जा रहा है। इसमें फोन का डिजाइन दिख रहा है, जो कि Google के पिक्सल सीरीज जैसे लग रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
लोकप्रिट यूट्यूबर Jon Prosser ने अपकमिंग iPhone 17 Air के रेंडर्स पेश किए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Front Page Tech पर फोन का डिजाइन दिखाया है। रेंडर्स में दिखाई दे रहा कि फोन काफी स्लिम होगा। स्मार्टफोन 5.5mm मोटा होगा।
हालांकि, इस नए रेंडर की खास बात यह है कि एप्पल के इस मॉडल में नई डिजाइन देखने को मिल रहा है। फोन के बैक में एक लम्बा कैमरा बार दिया गया है, जो लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन के जैसा है। कैमरा बार में लेफ्ट साइड एक सिंगल कैमरा देखने को मिल रहा है, जबकि राइट साइड एक एलईडी फ्लैश और माइक्रोफोन दिया गया है।
iPhone हमेशा से ही अपने सिग्नेचर स्टाइल के कारण सबसे अलग रहा हैं, जो उन्हें Android डिवाइस से अलग बनाता है। फिलहाल, यह रेंडर्स ऑफिशियल नहीं हैं। इस कारण एप्पल द्नारा जारी किए जाने वाले रेंडर्स में कुछ अलग डिजाइ देखने को मिल सकता है।
लीक से पता चलता है कि iPhone 17 Air को 2025 iPhone लाइनअप के हाई-एंड मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसमें प्रो मॉडल वाले ज्यादातर फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह उनसे हल्का और पतला होगा। इसका मतलब यह भी है कि फोन की कीमत ज्यादा हो सकती है। इस फोन के लिए अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 48MP का मेन कैमरा, 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले, डायनामिक आइलैंड, नए Apple इंटेलिजेंस फीचर, iOS 19 और A19 प्रो चिपसेट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language