
iPhone 16 Price: Apple का मेगा इवेंट ‘It’s Glowtime’ कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। इस दौरान कंपनी अपने मच-अवेटेड डिवाइस मार्केट में लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 16 सीरीज शामिल है। इस सीरीज में कंपनी 4 डिवाइस iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले आईफोन के नए मॉडल्स की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। अगर आप नए आईफोन मॉडल्स के लिए एक्साइटेड हैं, तो यहां जान लें इनकी लीक कीमत।
Apple Hub ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक की मानें, तो iPhone 16 मॉडल की कीमत $799 (लगभग 67,100 रुपये) होगी। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) होगी। iPhone 16 Pro को कंपनी $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) में पेश करेगी। यह दाम कंपनी के 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। सीरीज के प्रीमियम डिवाइस की बात करें, तो iPhone 16 Pro Max को कंपनी $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) में पेश कर सकती है। लीक कीमत अमेरिकी मार्केट की है। वहीं, भारत में इन मॉडल्स को थोड़ी ज्यादा कीमत में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें, iPhone 15 सीरीज को कंपनी ने 79,900 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। यह दाम फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। iPhone 16 Pro को 1,34,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। iPhone 15 Plus की कीमत 89,990 रुपये थी। वहीं, प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये थी। अभी इन मॉडल्स को आप डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 सीरीज के लीक फीचर्स की बात करें, तो इसमें आईफोन 16 व प्लस मॉडल में 6.1 इंच व 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। प्रो व प्रो मैक्स मॉडल में 6.3 इंच व 6.9 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है। साथ ही ये Apple A18 चिप से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इनमें 48MP का कैमरा दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language