comscore

Infinix Zero Flip 5G: आ रहा सस्ता फ्लिप फोन, Tecno-Motorola को मिलेगी टक्कर

Infinix Zero Flip 5G फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक हो गया है। फोन के बैक पर बड़ा-सा कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन के फीचर्स भी हुए लीक।

Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2024, 04:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Zero Flip 5G स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फ्लिप फोन से जुड़ी डिटेल्स ऑनलाइन लीक होने लगी है। लेटेस्ट लीक में फोन की प्रमोशनल तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसके जरिए फोन का लुक सामने आ गया है। साथ ही फोन के कई फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक फीचर्स की मानें, तो फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ फोन में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4,590mAh की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Infinix Mobile ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Infinix के लेटेस्ट फ्लिप फोन का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर से साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में नया फ्लिप फोन लेकर आने वाली है। हालांकि, इस फोन की लॉन्च डेट फिलहाल रिवील नहीं की गई है। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम


Queen Mobile नाम के हैंडल के जरिए Infinix Zero Flip 5G फोन का एक प्रमोशनल पोस्टर लीक किया गया है। इस पोस्टर के जरिए फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले सामने आ गया है। इनफिनिक्स के फ्लिप फोन में ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन देखा जा सकता है, जिसके बैक पर बड़ा का कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके साथ फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Infinix Zero Flip 5G Leak Features

लीक फीचर्स की बात करें, तो Infinix Zero Flip 5G फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, बैक पर 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी और 10.8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

फोन की बैटरी 4,590mAh की होगी, जिसके साथ आपको 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्पीकर मिलेंगे।