comscore

Infinix Zero Flip इस दिन होगा भारत में लॉन्च, आ गई डेट

Infinix Zero Flip 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। ग्लोबल लॉन्च के बाद अब स्मार्टफोन भारत में एंट्री लेने के लिए तैयार है। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 05, 2024, 08:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Zero Flip स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। सैमसंग, टेक्नो और वनप्लस के साथ Infinix भी अपना नया फ्लिप फोन ला रही है। इस स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए माइक्रो वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई है। माइक्रो वेबसाइट से फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Infinix Zero Flip India Launch Date

Infinix Zero Flip फोन 17 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के टीजर ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी का यह फ्लिप फोन Infinix AI फीचर्स के साथ आएगा। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

फोन के कन्फर्म फीचर्स

लॉन्च से पहले ही फ्लिप फोन के कुछ खास फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं। Infinxi Zero Flip फोन GoPro मोड को सपोर्ट करेगा। यह फीचर हाल में लॉन्च हुए Infinix Zero 40 5G में भी देखने को मिला था। इसके अलावा, माइक्रो वेबसाइट से फोन के अन्य फीचर्स रिवील नहीं हुए हैं। हालांकि, स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.9 इंच का pOLED Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, हैंडसेट में 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है।

यह फ्लिप स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS पर रन करता है। इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें 70W अल्ट्रा वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 4720mAh की बैटरी मिलती है।

फोन के भारतीय वेरिएंट में भी लगभग यही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फोन की कीमत और सटीक फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान यानी 17 अक्टूबर को ही पता चलेंगे।