comscore

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7,500 से कम

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी ने एक ही वेरिएंट में पेश किया है। कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 22, 2023, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Smart 7 में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
  • स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आया है।
  • इसकी सेल अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। डिवाइस एक ही रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। डिवाइस को कंपनी ने 7,500 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Infinix Smart 7 फोन का नया 128GB वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 7 Price and Sale Detail

Infinix के इस स्मार्टफोन को भारत में 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन Azure Blue, Emerald Green और Night Black में लाया गया है। news और पढें: Infinix Smart 7 Review: बजट प्राइस में दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। news और पढें: Infinix Smart 7 HD की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

फोन के स्पेसिफिकेशन

  • 6000mAh बैटरी
  • 4GB RAM
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
  • 13MP का मेन कैमरा
  • 5MP सेल्फी कैमरा

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1612 x 720, रिफ्रेश रेट 60Hz, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 500 nits तक है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो इस रेंज के फोन में मिलने वाले बैटरी पैक से काफी अधिक है। हैंडसेट Unisoc Spreadtrum SC9863A प्रोसेसर के साथ आता है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 7 फोन में 13MP AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 3GB एक्सटेंड रैम ऑप्शन के साथ भी आता है। फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर रन करता है।

कनेक्टिविटी के लिए इस नए फोन में डुअल सिम स्लॉट, USB-Type C पोर्ट, dual 4G VoLTE और Bluetooth 4.2 दिया गया है।