
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Infinix SMART 7 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स के इस हैंडसेट की कीमत 7,299 रुपये है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Smart 6 का अपग्रेडेड मॉडल है। इनफिनिक्स के इस बजट फोन में ड्यूड्रॉप नॉच के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। आइए, इस रिव्यू में जानते हैं परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा फीचर्स तक, कैसा है यह स्मार्टफोन?
Infinix के इस हैंडसेट में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें 1612 x 720 पिक्सल और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इनडोर में यह डिस्प्ले अच्छा प्रदर्शन करती है, तेज रोशनी के दौरान इसे एकदम क्लियर देखा जा सकता है। इस मोबाइल में 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है, जो स्टैंडर्ड है। स्मार्टफोन पर स्क्रोलिंग के दौरान यह स्मूद काम नहीं करता है।
Infinix SMART 7 के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर टियरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन में नीचे की तरफ मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया गया है। बॉटम साइड पर 3.5mm का ऑडियो जैक दिया है। इसके साथ ही Type C USB Port और स्पीकर ग्रिल को फिट किया गया है। बैक पैनल की बात करें तो ऊपर लेफ्ट साइड पर कैमरा मॉड्यूल को फिट किया गया है। इसमें डुअल कैमरा, LED फ्लैश लाइट और फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है। बैक पैनल पर पॉलिकॉर्बोनेट का कवर इस्तेमाल किया है और इसमें एक खास टेक्चर का इस्तेमाल किया है।
इनफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में Unisoc Spreadtrum SC9863A1 चिपसेट के साथ 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें 3GB Virtual Ram भी दै, जिसके बाद इसमें कुल 7Gb Ram का सपोर्ट मिलता है।
जब हमने इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है तो एक बजट स्मार्टफोन के लिहाज से इसमें ठीक स्पीड है। मोबाइल में ऐप्स तेजी से ओपेन होते हैं, हालांकि कई ऐप्स का एक साथ इस्तेमाल करने पर जल्दी-जल्दी दूसरे ऐप पर स्विच करेंगे, तो उस दौरान यह थोड़ा स्लो नजर आता है।
Infinix का यह मोबाइल Android 12 बेस्ड XOS 12 स्किन पर काम करता है। इसकी वजह से इसमें कुछ नए फीचर्स और दूसरे हैंडसेट से अलग यूजर इंटरफेस देखने को मिलता है। इसका इंटरफेस काफी आकर्षक और उपयोगी है। हालांकि कुछ ऐप्स गैर जरूरी नजर आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि यह फोन की स्टोरेज खपत कर रहे हैं।
इनफिनिक्स के इस मोबाइल में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो टाइप सी यूएसबी चार्जर के साथ आता है। स्मार्टफोन पर ढेरों गेम्स और ढेरों यूट्यूब शॉर्ट्स देखने के बाद बैटरी 50 प्रतिशत से ज्यादा नजर आती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह करीब 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 13MP का डुअल AI Camera दिया है। इसके साथ ही डुअल फ्लैश लाइट दी गई है। दिन की रोशनी में यह फोन अच्छी फोटो क्लिक करता है, जो क्लियर और क्रिस्प नजर आती है। इसके अलावा इनडोर फोटोग्राफी भी अच्छी है। फोन का कैमरा ऑन करते ही यह फोन AI Cam मोड पर सेट रहता है। इनफिनिक्स के दूसरे फोन की तुलना में इसमें सीमित मोड का इस्तेमाल किया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट से अच्छी क्वालिटी की सेल्फी क्लिक जा सकती है। इसमें ब्राइट एरिया ज्यादा नजर आते हैं। अगर आप नेचुरल लाइट और कलर की उम्मीद करते हैं तो इसमें थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है।
इस स्मार्टफोन को हमने करीब 20 दिन इस्तेमाल किया। Infinix SMART 7 में ठीक परफोर्मेंस और औसतन कैमरा क्वालिटी मिलती है। लेकिन इस कैमरा का डिजाइन काफी बल्की है, जो काफी वजनी है। इसका डिजाइन कुछ लोगों को अच्छा और कुछ लोगों को बुरा भी लग सकता है। अगर आप बल्की डिजाइन को नजर अंदाज कर देते हैं तो यह अच्छा फोन है और इस प्राइस सेगमेंट में यह फोन अच्छा परफोर्मेंस देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language