24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Smart 7 का नया वेरिएंट जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Infinix Smart 7 का नया स्टोरेज वेरिएंट जल्द भारत में एंट्री लेने वाला है। इस फोन का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। यूजर्स को इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2023, 08:56 AM IST

Infinix Smart 7

Story Highlights

  • Infinix Smart 7 के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है।
  • इस डिवाइस 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
  • यूजर्स को फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी।

स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने इस साल की शुरुआत में Infinix Smart 7 को सिंगल 4GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द इस डिवाइस के नए स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस फोन का डेडिकेटेड पेज भी शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गया है।

मिलेगी 128GB इंटरनल स्टोरेज

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव पेज के अनुसार, Infinix Smart 7 को जल्द 4GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, पेज से फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

माना जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 10 हजार से कम रखी जा सकती है। आपको बता दें कि इनफिनिक्स स्मार्ट 7 के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया था।

मिलेंगे ये फीचर

इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1612×720 पिक्सल है और इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर और वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13MP का मेन लेंस और 2MP का अन्य सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इनफिनिक्स ने इस मोबाइल फोन में लंबे बैटरी बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी है, जिसको 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

यह डिवाइस भी होगा लॉन्च

इनफिनिक्स स्मार्ट 7 के अलावा Infinix GT 10 Pro भी भारत में एंट्री लेने वाला है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग 3 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और प्री-बुक करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

अब फीचर की बात करें, तो यह स्मार्टफोन ad-free clean OS पर काम करेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

इस डिवाइस ने दी दस्तक

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को इस महीने भारत में पेश किया गया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 580 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 50MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 18W चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language