
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 12:50 PM (IST)
Infinix Smart 10 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो कि भरपूर AI फीचर्स से लैस है। इस फोन में Folax AI एआई वॉइस असिस्टेंट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 28 दिन तक काम करता है। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
कंपनी ने Infinix Smart 10 को 6,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन में Gold, White, Black और Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Smart 10 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 700 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन octa-core Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15-बेस्ड XOS 15 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में कई AI फीचर्स दिए हैं, जिसको आप डेडिकेटेड AI key के जरिए एक्सेस कर सकेंगे। इस फोन में Folax AI के जरिए आपको एआई वॉइस असिस्टेंट मिलेगा, जिसके जरिए आप बोलकर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने डु्अल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, Dual Video Mode, and Pro Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर स्टैंडबाय पर 28 दिन तक की यूसेज देता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी है। यह फोन Android 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करता है।