Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2025, 03:20 PM (IST)
Infinix will launch the Hot 50 5G on September 5 in India. The smartphone will come with a high refresh rate display, Dimensity 6300 chipset, and IP54 rating.
Infinix बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन उतारने की योजना बना रहा है। यह Infinix Smart 10 हो सकता है। इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। साथ ही, स्मार्टफोन का डिजाइन भी देखने को मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग डिवाइस की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने अपकमिंग Infinix Smart 10 फोन के कुछ फीचर रिवील किए हैं। टिप्स्टर की मानें, तो डिवाइस में Unisoc T7250 चिपसेट और 6 जीबी रैम दी जाएगी, जिसे 3 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
मूवी देखने और गेम खेलने के लिए अपकमिंग फोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें प्रोटेक्शन ग्लास भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की संभावना है। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिसे 10 या 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
पिछले दिनों आई डिटेल्स में दावा किया गया कि Infinix Smart 10 को रीफ्रेश डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसमें पुराने डिवाइस में मिलने वाले रियर पैनल की जगह अपडेटेड पैनल दिया जा सकता है। इसमें छोटा कैमरा बंप मिलेगा। वहीं, फ्रंट में पंच-होल कट-आउट दिया जाएगा।
इनफिनिक्स स्मार्ट 10 की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 से 11 हजार रुपये के बीच हो तय किए जाने की उम्मीद है।