comscore

Infinix Note 50x 5G+ फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म, 27 मार्च को देगा दस्तक

Infinix Note 50x 5G plus फोन 27 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Note 50x 5G+ स्मार्टफोन भारत में 27 मार्च को लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई प्रमुख फीचर्स और डिजाइन लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स का यह फोन “Gem Cut” कैमरा मॉड्यूल के साथ दस्तक देगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ फोन में Active Halo लाइटिंग मिलेगी। फोन में Military-grade MIL STD 810H सर्टिफिकेशन मौजूद होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Flipkart पर Infinix Note 50x 5G+ फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई प्रमुख फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम


डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर “Gem Cut” कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसमें LED फ्लैश और Active Halo लाइटिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के बैक पर LED strip को जगह दी गई है, जो कि फोन में नोटिफिकेशन आने पर जलने लगेंगी। कंपनी फोन में ग्रे और पर्पल दो कलर ऑप्शन देगी, जिसके साथ मैटेलिक फिनिश डिजाइन मौजूद होगा।

Infinix Note 50x 5G+ Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Infinix Note 50x 5G+ फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि गेमिंग के दौरान 90fps पर लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करेगा।

XOS 15 फीचर्स की बात करें, तो इसमें कस्टमाइजेबल आइकन स्टाइल, डायनमिक बार, गेम मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें कई एआई फीचर शामिल होंगे, जिसमें Next Gen AI features, including AIGC Portrait mode, AI Writing Assistant, AI Note, AI Voice Assistant आदि शामिल होंगे। इस फोन की बैटरी 5,500mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।