
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2025, 04:46 PM (IST)
Infinix Note 50s 5G+ स्मार्टफोन का सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इससे पहले कंपनी मे इस फोन को 8GB RAM + 128GB व 6GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। वहीं, अब यह फोन आपको 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के फोन में आपको 6.78-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
कंपनी ने Infinix Note 50s 5G+ फोन का नया 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में लॉन्च किया है। जैसे कि हमने बताया इससे पहले 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन की सेल 23 जून से Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस फोन में कंपनी ने Burgundy Red, Marine Drift Blue और Titanium Grey है। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Note 50s 5G+ फोन में 6.78 इंच का full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इस डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही फोन military-grade (MIL-STD-810H) ड्यूरिबिल्टी फीचर के साथ आते हैं। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।