
Infinix Note 50s 5G+ फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फोन होने वाला है, जो कि ‘Energizing Scent-Tech’ के साथ आएगा। आसान शब्दों में कहें तो यह फोन सिर्फ अपने लुक या फिर स्पेसिफिकेशन से ही नहीं बल्कि अपनी खुशबू से भी आपका दिल जीतने वाला है। इस फोन में खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिए फोन से खुशबू आएगी। इससे पहले कंपनी ने Infinix Note 50x 5G फोन मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी नया फोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। Infinix Note 50s 5G+ फोन भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस फोन को ‘Energizing Scent-Tech’ के साथ पेश करने जा रही है।
इस फोन में Microencapsulation टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि फोन के वीगन लैदर बैक पैनल में खुशबू देने वाली है। इस टेक्नोलॉजी को खुशबू रिलीज करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। खुशबू वाला फीचर खासतौर पर फोन के Marine Drift Blue वेरिएंट में होगा। इसमें मल्टी-लेयर खुशबू होगी, जिसके टॉप नोट पर Marine and Lemon की खुशबू होगी। वहीं, मीडिल में Lily of the valley की खुशबू आएगी। बेस नोट में Amber and Vetiver की महक होगी।
फोन में इसके अलावा, Titanium Grey और Ruby Red दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। फिलहाल, कंपनी ने फोन के इसी खास फीचर से जुड़ी जानकारी दी है। अन्य फीचर्स की जानकारी 18 अप्रैल को लॉन्च के साथ रिवील कर दी जाएगी।
Infinix Note 50x 5G+ फोन को 11,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। फोन में Mediatek dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language