
Infinix Note 40 Pro 5G और 4G सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें Infinix Note 40, Infinix Note 40 Pro 4G, Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो 4G की तुलना में 5G मॉडल्स प्रीमियम फीचर्स के साथ आए हैं। इनफिनिक्स 40 प्रो 5जी और प्रो प्लस 5जी फोन में काफी हद तक एक जैसे फीचर्स हैं। दोनों ही फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
फीचर्स की बात करें, तो Infinix Note 40 Pro 5G और प्रो प्लस मॉडल में 6.78 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 1300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस हैं। प्रो 5जी मॉडल में 8GB RAM मिलती है, वहीं प्रो प्लस मॉडल में 12GB RAM दिया गया है। स्टोरेज के मामले में दोनों फोन 256GB स्टोरेज के साथ आते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Infinix फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ सेटअप में 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, प्रो प्लस मॉडल में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इन दोनों स्मार्टफोन में भी 6.78 इंच का FHD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो में 8GB RAM और 12GB LPDDR4x RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद है। वहीं, इनफिनिक्स नोट 40 में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इन फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ सेटअप में 2MP का मैक्रो सेंसर और डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल में 5000mAh बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं इनफिनिक्स नोट 40 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बता दें, फिलहाल इन मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही इन्हें भारत में भी लॉन्च कर दिया जाए।
Infinix Note 40 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत लगभग 25,620 रुपये से शुरू होती है। Note 40 Pro 5G की शुरुआती कीमत लगभग रुपये, Note 40 Pro 4G की शुरुआती कीमत लगभग 21,475 रुपये है। Note 40 4G को महज 16,500 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language