
Infinix Hot 40 Series को अगले महीने ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन डिवाइसेज Hot 40i, Hot 40 और Hot 40 Pro पेश किया जा सकता है। 9 दिसंबर को कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी। इससे पहले 26 नवंबर को इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन Hot 40i को साउदी अरब में 26 नवंबर को पेश किया गया था। अब इस फोन को नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा, 50MP कैमरा, दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसे साउदी अरब में NFC कनेक्टिविटी फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, अन्य बाजार में इसे बिना NFC के पेश किया जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन में USB Type C कनेक्टिविटी फीचर मिलता है। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत SAR 375 यानी लगभग 8,331 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत SAR 465 यानी लगभग 10,330 रुपये है। इसे पाम ब्लू, हॉरिजन गोल्ड और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language