Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 08, 2025, 12:12 PM (IST)
Infinix ने अपने धांसू गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कस्टामाइज Mecha लाइट के साथ बाजार में आया है। घंटो गेमिंग के लिए फोन में रिवर्स व बायपास चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में गेम खेलने के लिए अलग से राइट साइड में Trigger बटन भी मिलते हैं। इनका उपयोग गेमिंग के अलावा फोटो क्लिक करने और ऐप ओपन करने के लिए भी किया जा सकता है। आइए नीचे जानें इनफिनिक्स के नए फोन की कीमत और फीचर… और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
Infinix GT 30 5G+ को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इस फोन के पहले मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। इसका टॉप मॉडल 20,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल 14 अगस्त से Flipkart पर लाइव होगी। इसे किफायती EMI और बैंक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
इनफिनिक्स जीटी 30 5जी प्लस में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजलूशन 1.5K है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास भी लगाया हुआ है। इसके बैक-पैनल में Mecha लाइट भी दी गई हैं, जिन्हें यूजर्स अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
इस स्मार्टफोन के राइट साइड में अलग से बटन दिए गए हैं, जिनसे आप न केवल गेम खेल सकते हैं बल्कि ऐप ओपन करने से लेकर कैमरा तक कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, वर्चुअल रैम और 8GB RAM दी गई है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है।
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64MP का Sony IMX882 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि डिवाइस के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो भी शूट की जा सकती है।
इस गेमिंग स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके साथ हैंडसेट में AI Call Assistant, AI Writing Assistant और Folax वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है।