Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 06, 2024, 04:17 PM (IST)
Infinix GT 20 Pro को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हाल ही में इसके डिजाइन और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल साझा की गई थी। अब टीजर के जरिए अपकमिंग स्मार्टफोन की उपलब्धता रिवील की गई है। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। और पढें: Poco C85 भारत में इस तारीख को होने वाला है लॉन्च, मिलेंगे भर- भर के फीचर्स
इनफिनिक्स द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने से पता चला है कि Infinix GT 20 Pro की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। इसके अलावा, जीटी वर्स गेमिंग इकोसिस्टम को भी पेश किया जाएगा। यही नहीं कूलिंग फैन और गेमिंग माउस से भी पर्दा उठाया जा सकता है। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
The Badass Returns, this time with a whole lotta power! 💥
Are you ready to dive into the #GTVerse?
Click here: https://t.co/LpShM8Kvfr pic.twitter.com/Q16bWLHYmC
— Infinix India (@InfinixIndia) May 6, 2024
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला Xiaomi, Samsung, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।
माना जा रहा है कि इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यदि यह जानकारी सही होता है, तो स्मार्टफोन 144Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 8200 चिप के साथ-साथ 12GB LPDDR5X RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
जीटी 20 प्रो को साइबर मैक डिजाइन दिया गया है। इसमें लूप लाइटिंग दी गई है, जो नोटिफिकेशन के हिसाब से चलती है। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 2MP के दो लेंस के साथ 108MP का सेंसर मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।