comscore

Infinix GT 20 Pro इस साइट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Infinix GT 20 Pro भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को लगातार टीज किया जा रहा है। अब फोन की उपलब्धता रिवील की गई है। हालांकि, अभी तक फोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 06, 2024, 04:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix GT 20 Pro जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है
  • इस डिवाइस की उपलब्धता रिवील की गई है
  • इस फोन को भारत से पहले ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix GT 20 Pro को ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हाल ही में इसके डिजाइन और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल साझा की गई थी। अब टीजर के जरिए अपकमिंग स्मार्टफोन की उपलब्धता रिवील की गई है। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। news और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

यहां से खरीद पाएंगे Infinix GT 20 Pro

इनफिनिक्स द्वारा जारी किए गए टीजर को देखने से पता चला है कि Infinix GT 20 Pro की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। इसके अलावा, जीटी वर्स गेमिंग इकोसिस्टम को भी पेश किया जाएगा। यही नहीं कूलिंग फैन और गेमिंग माउस से भी पर्दा उठाया जा सकता है। news और पढें: Vivo V60e पर मिल रही धमाकेदार डील, सिर्फ 1633 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

कब होगा लॉन्च

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें, तो इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला Xiaomi, Samsung, Oppo और Vivo जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

माना जा रहा है कि इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यदि यह जानकारी सही होता है, तो स्मार्टफोन 144Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए MediaTek Dimensity 8200 चिप के साथ-साथ 12GB LPDDR5X RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।

जीटी 20 प्रो को साइबर मैक डिजाइन दिया गया है। इसमें लूप लाइटिंग दी गई है, जो नोटिफिकेशन के हिसाब से चलती है। शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 2MP के दो लेंस के साथ 108MP का सेंसर मौजूद है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।