Honor X9b 5G फोन 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Honor X9b 5G से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोन में जंबो बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका मुकाबला Redmi, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 15, 2024, 01:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor X9b 5G भारत आ गया है
  • इस फोन में 108MP का कैमरा दिया गया है
  • इससे Redmi और Vivo जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor X9b 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसने भारतीय बाजार में दस्तक दी है। इसका बैकपैनल वेगन लेदर का है। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 108MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, नए मोबाइल फोन में लेटेस्ट OS और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी भी मिलती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Honor 90 5G को पेश किया था। इस डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर 200MP का कैमरा तक मिलता है। news और पढें: Honor X7c 5G की बिक्री आज से होगी शुरू, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी नो-कॉस्ट EMI

Honor X9b 5G Specifications

1. कर्व्ड स्क्रीन
2. Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट
3. 8GB रैम
4. 256GB स्टोरेज
5. 108MP कैमरा
6. 16MP सेल्फी कैमरा
7. 5800mAh बैटरी
8. Android 14 news और पढें: Honor X7c 5G फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, पानी से धोने पर नहीं होगा खराब!

हॉनर एक्स9बी Android 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 19.9:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका साइज 6.78 इंच है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 6 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम, वर्चुअल रैम, 256GB स्टोरेज और Adreno A710 GPU दिया गया है। इसमें जेस्चर और थ्री-की नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: Honor X7c 5G फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Honor X9b 5G कैमरा

बढ़िया तस्वीरें क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने अपने लेटेस्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 108MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें नाइट, पोट्रेट, Pro, Panorama और HDR जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Honor X9b 5G बैटरी

Honor X9b 5G में 5800mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज में 3 दिन तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलता है।

Honor X9b 5G Price in India

हॉनर एक्स9बी की कीमत 25,999 रुपये तय की गई है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट और 5000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसकी सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 16 फरवरी 2024 से शुरू होगी।

Honor Choice Earbuds X5 Earbuds

हॉनर एक्स9बी स्मार्टफोन के अलावा Choice Earbuds x5 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। इसके अलावा ईयरबड्स में टच कंट्रोल और 35 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इसे भी 16 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।