Honor X7c 5G फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Honor X7c 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। यह फोन 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ आएगा।

Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2025, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor X7c 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन साइट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स से जुड़ी जानकारी लॉन्च से पहले कंफर्म हो गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा, जिसमें Forest Green और Moonlight White के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor X7c 5G की बिक्री आज से होगी शुरू, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी नो-कॉस्ट EMI

Amazon India पर Honor X7c 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 18 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन की सेल भी अमेजन पर उपलब्ध होगी। हालांकि, अभी कंपनी ने सेल डेट का खुलासा नहीं किया है। news और पढें: Honor X7c 5G फोन 5200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, पानी से धोने पर नहीं होगा खराब!

Honor X7c 5G Specs

अमेजन साइट के जरिए Honor X7c 5G के फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। साइट के मुताबिक, यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में 850 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी फोन में 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट देगी। वहीं, स्टोरेज 256GB की होगी।

इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। वहीं, पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलेगी। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी, जिसके साथ आपको 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 24 घंटे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा दे सकता है।