Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2025, 01:05 PM (IST)
Honor Power 2 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन होने वाला है, जो कि अब-तक की सबसे दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा। इस फोन में आपको 6000mAh नहीं, 7000mAh नहीं बल्कि 10,000mAh से भी ज्यादा की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ पावरफुल बैटरी की जानकारी भी दे दी है। इसी के साथ कंपनी ने फोन का टीजर पोस्टर भी रिवील किया है, जिसमें फोन iPhone 17 Pro सीरीज के कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। वहीं, फोन का बैक पैनल काफी हद तक आईफोन के डिजाइन से मिलता-झुलता है। और पढें: Honor ला रहा iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला फोन! पावरफुल चिप के साथ मिलेगी 10,080mAh की बैटरी
कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Honor Power 2 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन 5 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल, फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। जैसे कि हमने बताया टीजर पोस्टर के जरिए कंपनी ने न केवल फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है बल्कि फोन का लुक भी रिवील किया है, जो कि देखने में काफी हद तक iPhone 17 Pro जैसा है। कंपनी फोन में ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन लेकर आने वाली है। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
साथ ही फोन की बैटरी भी रिवील की गई है। यह फोन 10,080mAh बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। यह Honor द्वारा लॉन्च किए गए फोन की अब-तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
लीक्स के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन 6.79 इंच डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा इसके अलावा, फोन में 1.5K रेजलूशन मिलेगा। डिस्प्ले में 8000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8500 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Honor Power 2 फोन Honor Power का अपग्रेड वर्जन होने वाला है, जिसे कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन को कंपनी ने 8000mAh बैटरी के साथ पेश किया था। साथ ही यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिप से लैस है।