comscore

Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!

Honor कंपनी जल्द ही मार्केट में 10000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लेकर आने की तैयारी में है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 09, 2025, 11:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor कंपनी जल्द ही मार्केट में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन दिनों 10,000mAh बैटरी वाले फोन पर काम कर रही है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि Honor Power 2 चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर 10,000mAh बैटरी के साथ स्पॉट किया गया था। इसी के बाद अब दूसरे 10000mAh बैटरी से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor 500 16GB रैम और Snapdragon 8s Gen 4 से होगा लैस, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

Digital Chat Station ने हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए जानकारी दी है कि Honor जल्द ही मार्केट में अपना दूसरा 10,000mAh बैटरी वाला फोन लेकर आने वाली है। फोन की बैटरी 36.88Wh (9755mAh) हो सकती है, जो कि 9900mAh व 10,000mAh के आसपास हो सकती है। टिप्स्टर की मानें, तो 10,000mAh बैटरी वाले दूसरे फोन का प्रोडक्टशन चीन में शुरू हो चुका है। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

Honor Power 2 को लेकर कहा गया था कि यह फोन चीनी 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है, जहां से फोन की बैटरी क्षमता सामने आई थी। यह फोन 9886mAh बैटरी क्षमता के साथ स्पॉट किया गया था। news और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Honor GT 2

फिलहाल, 10,000mAh बैटरी के साथ आने वाले दूसरे Honor फोन का नाम साफ नहीं है। अक्टूबर में सामने आई लीक की मानें, तो कंपनी Honoe GT 2 नाम का फोन लेकर आने वाली है, जो कि 9000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ आने वाला है। Honor GT 2 के लीक फीचर्स की मानें, तो यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में कंपनी 3D ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिल सकती है।

वहीं, Honor Power 2 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 8500 चिप से लैस होने वाला है। इस फोन का डिस्प्ले 6.79 इंच का हो सकता है। वहीं, रेजलूशन 1.5K का होगा।