Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 09, 2023, 04:33 PM (IST)
Honor कंपनी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना फोल्डेबल फोन Honor Magic V2 लॉन्च करेगी। यह फोन जुलाई में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस इवेंट में दो कंपनी फोल्डेबल फोन पेश करेगी, जिसमें से एक मैजिक वी2 होगा, जबकि दूसरे मॉडल की जानकारी फिलहाल रिवील नहीं की गई है। माना जा रहा है कि दूसरा मॉडल फ्लिप फोन हो सकता है। बता दें, इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में फोल्डेबल फोन का दौर चल रहा है। Samsung, Oppo, Motorola और Tecno कंपनियां मार्केट में अपना फोल्डेबल फोन ला चुकी हैं। Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
Honor ने अपनी ऑफिशियल साइट पर IFA 2023 इवेंट का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 1 सितंबर 2023 को बर्लिन में आयोजित किया जाएगा। शेयर किए गए टीजर पोस्टर से खुलासा किया गया है कि कंपनी इस इवेंट में अपना फोल्डेबल फोन Magic V2 ग्लोबली लॉन्च करेगी। इसके अलावा, कंपनी इवेंट में एक और फोल्डेबल फोन लाने वाली है, जिसकी जानकारी का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फ्लिप फोन हो सकता है। और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
जैसे कि हमने बताया मैजिक वी2 फोन ग्लोबल मार्केट से पहले जुलाई महीने में चीन में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में इसके फीचर्स की जानकारी पर सस्पेंस नहीं है। आइए जानते हैं इस फोल्डेबल फोन में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।
चीनी वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.42 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 120Nits की है। अनफोल्ड करने पर यूजर्स को 7.92 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, इस सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 20MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W Honor SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अनफोल्ड होने पर फोन का डायमेंशन 156.7mm x 145.4mm x 4.7mm और फोल्ड होने पर 156.7mm x 74.1mm x 9.9mm है।