Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 27, 2025, 08:11 PM (IST)
Honor Magic 8 Pro
Honor ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 8 Pro ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था और अब मलेशिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध है। इसकी सबसे खास बात है Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी। मलेशिया में इसके 12GB + 512GB मॉडल की कीमत RM 4,599 (लगभग ₹99,000) रखी गई है, जबकि 16GB + 1TB मॉडल RM 5,199 (लगभग ₹1,12,000) में मिलेगा। कलर ऑप्शंस में Black, Sunrise Gold और Sky Cyan शामिल हैं। चीन की तुलना में ग्लोबल मॉडल में थोड़ी बैटरी और चार्जिंग स्पीड कम की गई है, लेकिन बाकी सभी फीचर्स सेम हैं। और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
Honor Magic 8 Pro में 6.71-इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits तक की HDR पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह फोन MagicOS 10 पर चलता है, जो Android 16 पर आधारित है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm का नया और बेहद तेज Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC और Adreno 840 GPU मिलता है। फोन में अधिकतम 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूद होता है। डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस को देखते हुए यह फोन प्रीमियम सेगमेंट को पूरी तरह टारगेट करता है। और पढें: iQOO 15 का फर्स्ट लुक आया सामने, नवंबर में भारत में होगा लॉन्च
कैमरा सेक्शन इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक है। फोन में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो 3.7x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP का सेकंडरी CIPA 5.5 सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर दिया है, जो पोर्ट्रेट और फेस अनलॉक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। बैटरी की बात करें तो ग्लोबल मॉडल में 7100mAh बैटरी मिलती है, जिसे 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चीन मॉडल 7200mAh और 120W चार्जिंग के साथ आता है। और पढें: 8000mAh बैटरी और 144Hz स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त गेमिंग फोन, इतनी होगी कीमत
Honor Magic 8 Pro को मजबूती और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए IP68, IP69 और IP69K रेटिंग्स के साथ बनाया गया है, जिससे यह पानी, डस्ट और हाई-प्रेशर वॉटर जेट तक झेल सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, GPS और USB Type-C जैसे सभी आधुनिक फीचर दिए गए हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। फोन का वजन 219 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.32mm है, जो इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद काफी स्लिम माना जाता है। फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस को देखते हुए Honor Magic 8 Pro एक प्रीमियम और पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में सामने आता है।