
HMD का नया स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाला है। इस फोन का नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है, लेकिन टिप्स्टर @smashx_60 की ओर से जारी तस्वीर में अपकमिंग हैंडसेट को देखा जा सकता है। साथ ही, इससे फोन के कलर ऑप्शन भी रिवील हुए हैं।
टिप्स्टर की ओर से जारी तस्वीर को देखने से पता चला है कि डिवाइस पर्पल, ग्रीन और ग्रे कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के बैक-पैनल पर HMD लिखा है और दो कैमरा लेंस दिए गए हैं, जिनमें से एक 50MP का है। इसके साथ ही LED फ्लैश लाइट भी मौजूद है। हालांकि, अभी तक डिवाइस का फ्रंट पैनल रिवील नहीं किया गया है।
Once again. pic.twitter.com/sZliuyznaZ
— HMD_MEME’S (@smashx_60) March 19, 2025
लीक फोटो के अलावा HMD के अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। माना जा रहा है कि यह HMD Pulse Pro हो सकता है और इसे बजट सेगमेंट में उतारा जा सकता है, जहां Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। उम्मीद है कि आने वाले दिनों फोन से संबंधित अहम घोषणा की जा सकती है।
आखिर में आपको बताते चलें कि एचएमडी पल्स सीरीज को पिछले साल ग्लोबल पेश किया गया था। इस सीरीज की कीमत बजट रेंज में पेश की गई है। इस लाइनअप में HMD Pulse, HMD Pulse+ और HMD Pulse Pro को जोड़ा गया है। इन तीनों में 720×1,612 पिक्सल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।
तीनों स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T606 प्रोसेसर और 6GB रैम दी गई है। इनमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। मोबाइल फोन्स की बैटरी 5000mAh की है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language