comscore
News

Google Pixel Phone में आएगा धांसू फीचर, फोन का कैमरा बन जाएगा Dashcam

Google pixel स्मार्टफोन का कैमरा जल्द डैशकैम की तरह काम करेगा। गूगल इस फीचर पर काम कर रहा है। सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एक apk फाइल में स्पॉट किया गया है।

Highlights

  • गूगल के डिवाइस में डैशकैम फीचर जल्द आएगा।
  • इस फीचर को एक apk फाइल में स्पॉट किया गया है।
  • गूगल के अलावा कई अन्य एंड्रॉइड फोन में भी यह फीचर लाया जा सकता है।
google pixel 7A Camera


Google एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके जरिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल डैशकैम के तौर पर किया जा सकता है। अगर, आपको डैशकैम (Dashcam) के बारे में नहीं पता है, तो बता दें कि इसे डैशबोर्ड कैमरा कहा जाता है, जिसे कार के विंडस्क्रीन या डैशबोर्ड में फिट किया जाता है। यह कैमरा ड्राइविंग के दौरान कार के सामने आने वाले हर चीज को रिकॉर्ड करता है। वहीं, कुछ प्रीमियम डैशकैम में रियरव्यू इमेज कैप्चर करने की भी क्षमता होती है। Also Read - Google Pixel फोन से यूजर्स हुए परेशान, ओवरहीटिंग और बैटरी ड्रेन की कर रहे शिकायत

9to5google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस फीचर को अपने Pixel डिवाइसेज में जल्द लेकर आ रहा है। वहीं, Nothing Phone 1 समेत कई और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में यह फीचर आ सकता है। कंपनी ने गलती से इस फीचर को पर्सनल सेफ्टी ऐप के ‘doogfood’ apk वर्जन के सात लॉन्च कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप में डैशकैम नाम का यह फीचर देखा गया है। Also Read - Google ने Samsung पर लगाए गंभीर आरोप, सुधार नहीं किया तो फोन बन जाएगा हैकर का रिमोट

representative image

इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन को डैशकैम की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे, जो ड्राइव के दौरान वीडियो और ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। डैशकैम किसी दुर्घटना के दौरान जरूरी फुटेज कैप्चर करता है, जिसका इस्तेमाल दुर्घटना की जांच के लिए किया जा सकता है। Also Read - Google Pixel यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, अपडेट के जरिए मिला 5G सपोर्ट

डैशकैम में मिलने वाले फीचर्स

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में ऐसे फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो डैशकैम शॉर्टकट के जरिए एक्सेस किए जा सकेंगे। इन फीचर्स में इमरजेंसी शेयरिंग, सेफ्टी चेक और कार क्रैश डिटेक्शन आदि शामिल हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैनुअली वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे या अपने हाल के वीडियो को देख सकेंगे। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स अपना फोन भी बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकेंगे। लॉक होने के बाद भी यह फीचर बिना किसी रूकावट के काम करता रहेगा।

यह फीचर कार में मौजूद ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए अपने आप रिकॉर्डिंग शुरू कर सकता है। गूगल ने यूजर प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए इसमें यह फीचर जोड़ा है, जो डैशकैम से रिकॉर्ड फुटेज को तीन के बाद अपने आप डिलीट कर देगा। रिकॉर्डिंग में वीडियो की साइज 30Mb प्रति मिनट तक कम्प्रेस होगी।

ऐसे करेगा काम

Google Pixel या अन्य एंड्राइड फोन में यह डैशकैम फीचर डिप्लॉय होने के बाद फोन में मौजूद अल्ट्रा वाइड सेंसर का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा इसमें स्पेशल कूलिंग टेक्निक भी दिया जाएगा, जो ऑल्वेज रिकॉर्डिंग ऑन होने पर फोन को गर्म होने से बचाएगा। हालांकि, टेक कंपनी ने इस फीचर की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है Android 14 के आने वाले वर्जन में इस फीचर को जोड़ा जा सकता है।

  • Published Date: May 18, 2023 6:13 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.