comscore Google Pixel Fold, Pixel 7a की कीमत लीक, जानें मिलने वाले फीचर्स
News

Google Pixel Fold, Pixel 7a की कीमत लीक, जानें मिलने वाले फीचर्स

गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन और Pixel 7a की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है। गूगल के ये डिवाइसेज मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किए जा सकते हैं।

Highlights

  • Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत लीक हुई है।
  • गूगल के ये डिवाइसेज मई में आयोजित होने वाले इवेंट में पेश किए जा सकते हैं।
  • फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं।
pixel fold


Google Pixel Fold और Google Pixel 7a को मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किया जा सकता है। गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन और Pixel 7a की कीमत लीक हुई है। इन दोनों फोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आए हैं। यही नहीं, गूगल के फोल्डेबल फोन के बारे में पिछले साल से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 के मुकाबले कम कीमत में आएंगे। वहीं, Pixel 7a की कीमत भी 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है। Also Read - ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले Google Pixel Fold और Pixel 7a के फीचर्स रिवील, जानें कीमत और अन्य खूबियां

Google के ये डिवाइसेज साल की तीसरी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भारतीय टिप्स्टर ने जानकारी लीक की है। Google Pixel Fold की कीमत 1300 डॉलर से 1500 डॉलर (लगभग 1,07,000 रुपये से 1,23,000 रुपये) के बीच हो सकती है। गूगल के फोल्डेबल फोन की कीमत मौजूदा Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत 1,60,000 रुपये से काफी कम होगी। वहीं, Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से लेकर 500 डॉलर (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) के बीच होगी। Also Read - बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Google का पहला फोल्डेबल फोन, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Pixel 7a के फीचर्स

गूगल का यह हैंडसेट 6.1 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। Also Read - Google Pixel Fold में Galaxy Fold4 के डिस्प्ले की बड़ी कमी होगी दूर!

Google Pixel 7a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसमें 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Pixel 7a के बारे में पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।

  • Published Date: March 17, 2023 7:50 PM IST
  • Updated Date: March 18, 2023 5:56 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.