Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 18, 2025, 12:14 PM (IST)
Google Pixel 9a की लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन का रिव्यू वीडियो सामने आया है। जी हां, YouTube पर एक यूट्यूबर ने अपकमिंग स्मार्टफोन का रिव्यू वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही, एक अन्य यूट्यूबर ने फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो भी शेयर की है। इससे स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर खास फीचर्स तक, सारी डिटेल का खुलासा हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कंपनी ने Google Pixel 9a स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, उससे पहले ही कई डिटेल सामने आ गई हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
Google Pixel 9a स्मार्टफोन लोकप्रिय यूट्यूबर Sahil Karoul ने अपकमिंग फोन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके अलावा, The Mobile Central यूट्यूब चैनल से भी रिव्यू वीडियो पोस्ट की गई है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
वीडियो में हाइलाइट किए गए सबसे बड़े बदलावों में से एक Pixel 9a फोन का फ्लैट रियर पैनल है। इसमें पिछले Pixel मॉडल की तरह कैमरा बम्प की कमी है। यह नया डिजाइन Google की स्पेसिफिक डिजाइन लैंगवेज से काफी अलग है। फोन में एक फ्लैय फ्रेम देखने को मिल रहा है। यह Apple के iPhone की याद दिलाता है। फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले और स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेजल दिए गए हैं। स्मार्टफोन 2025 में अन्य मिड-रेंज डिवाइस की तुलना में पुराना लग सकता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
वीडियो में YouTuber ने Pixel 9a के परफॉर्मेंस की टेस्टिंग की है। इसके लिए विभिन्न बेंचमार्क और गेम चलाया है। Tensor G4 ने बेंचमार्क में अच्छा परफॉर्म किया और ज्यादा गर्म नहीं हुआ। वीडियो में आपको कैमरा और वीडियो सैंपल भी देखने को मिलते हैं।
वीडियो के अनुसार, डिजाइन में बदलाव के अलावा Pixel 9a में कुछ और अलग नहीं दिखा। फोन में 5,100mAh की बैटरी लंबे समय तक चलने वाली है।
लॉन्चिंग की बात करें तो स्मार्टफोन को कल यानी 19 मार्च, 2025 को पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।