Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: May 11, 2023, 02:43 AM (IST)
Google I/O 2023 में गूगल ने Pixel 7a स्मार्टफोन को भी पेश किया है। इस स्मार्फोन को भारत में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के अलावा Google Pixel Tab और Pixel Fold भी लॉन्च किए गए हैं। यह फोन पिछले साल आए Pixel 6a का अपग्रेडेड मॉडल होगा। इस फोन का लुक और डिजाइन Pixel 7 और Pixel 7 Pro की तरह ही है। यही नहीं, फोन के फीचर्स भी लगभग एक जैसे हैं। इसे भी Pixel Fold की तरह Tensor G2 चिप के साथ उतारा गया है। और पढें: Google I/O Event 2025: Google Chrome अब अपने आप बदल देगा वीक पासवर्ड
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेच को सपोर्ट करता है। Pixel 7a में AI बेस्ड जेनरेटिव फीचर्स मिलेंगे, जिनमें Pixel Call Assist, Live Transalate और असिस्टेंस वॉइस टाइपिंग शामिल है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में पिछले साल आए फोन Pixel 6a के मुकाबले अपग्रेड्स किया गया है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। और पढें: Android 15 Beta 2 इन फोन्स के लिए Google I/O 2024 में हुआ रिलीज, जानें टॉप 5 नए फीचर्स
Pixel 7a में Tensor G2 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज फीचर मिलता है। यह फोन 4,836mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 20W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोट में सिंगल चार्ज पर 72 घंटे का बैकअप देगी। फोन IP67 रेटेड है यानी धूल और पानी से खराब नहीं होगा। और पढें: Google लाया दो नए AI मॉडल, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान
#Pixel7a—built to perform & priced just right.
⚡Powered by Google Tensor G2
🌠Take stellar photos in low light with Night Sight
📷Touch up pics with Magic Eraser & Photo Unblur*
🔒Keep your personal info safe & secure#GoogleIO*See video & shop now: https://t.co/iBDAaLH1sM pic.twitter.com/f92gtu5EWI
— Made by Google (@madebygoogle) May 10, 2023
गूगल के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लाइट मिलता है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इस फोन के रियर कैमरे से 4K रेजलूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। साथ ही, इसमें नाइट फोटोग्राफी मोड भी मिलेगा। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।
गूगल का यह फोन लॉन्च के बाद अमेरिका, कनाडा, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, नार्वे, नीदरलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ताइवान और भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 499 डॉलर है। भारत में यह फोन Flipkart के जरिए 11 मई से बेचा जाएगा। फोन की कीमत 43,999 रुपये है। इसे HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को चारकोल, स्नो, सी और कोरल कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को Pixel Buds A और Fitbit Inspire 2 की खरीद पर डिस्काउंट मिलेगा। ये दोनों प्रोडक्ट्स यूजर को 3,999 रुपये में मिलेंगे।