comscore

लॉन्च से पहले Google Pixel 10a के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, जानें यहां

Google Pixel 10a के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इस डिवाइस में एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ 48MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके आने से वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2025, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google का अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 10a पिछले कई महीनों से चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस को नए साल में Google Pixel 9a के सक्सेसर के तौर पर लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच फोन की इमेज सामने आई। इनमें डिवाइस की पहली झलक देखी गई। अब अपकमिंग मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। news और पढें: Google Pixel 10a फोन 48MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! फीचर्स हुए लीक

ऐसे होंगे फोन के स्पेसिफिकेशन

फोनएरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्सटर @evleaks ने अपकमिंग Google Pixel 10a के फीचर रिवील किए हैं। टिप्सटर की मानें, तो स्मार्टफोन में 6.2 इंच का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 2000 निट्स होगी। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Tensor G4 और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है। इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है। news और पढें: Google Pixel 10a की फोटो लीक, डिजाइन के साथ फीचर हुए रिवील!

इस स्मार्टफोन में 48MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकेगी। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिल सकता है। इसका अपर्चर f/2.2 होगा। इसमें AI एडिटिंग जैसे टूल भी मिलेंगे।

अन्य फीचर्स

गूगल पिक्सल 10ए Android 16 पर काम करेगा। इस फोन में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में एनएफसी, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou, NavIC, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसको IP68 की रेटिंग भी दी जाएगी।

कब होगा लॉन्च ?

पिछली लीक्स की मानें, तो गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत 45 से 50 हजार के बीच हो सकती है। इसके आने से वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। फिलहाल, कंपनी की ओर से फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।