comscore

Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील

Google Pixel 10a की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही है। इस डिवाइस के संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब फोन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट सामने आया है। आइए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2026, 10:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 10a पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अब तक कई रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। साथ ही, लॉन्च टाइम लाइन सामने आई है। अब हैंडसेट की रैम और स्टोरेज के बारे में पता चला है। इसके अलावा, कलर ऑप्शन से भी पर्दा उठा है। आइए जानते हैं… news और पढें: Google Photos जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, स्मार्टफोन यूजर्स की ये बड़ी परेशानी होगी हल

Google Pixel 10a Price and Color Options

Dealabs की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10a स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB में पेश किया जाएगा। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए Berry, Fog, Lavender और Obsidian कलर में अवेलेबल होगा। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?

कीमत की बात करें, तो गूगल पिक्सल 10ए के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 549 यूरो यानी करीब 58,000 रुपये रखी जा सकती है। वहीं, इस फोन का टॉप मॉडल यानी 256GB स्टोरेज वेरिएंट 649 यूरो यानी करीब 69,000 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। news और पढें: भारतीय AI स्टार्टअप्स के लिए गूगल का बड़ा दांव, लॉन्च किया नया खास प्रोग्राम

मिल सकते हैं ये फीचर्स

पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 10ए को पिक्सल 9ए के सक्सेसर के तौर पर लाए जाने की तैयारी चल रही है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 48MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, डिवाइस में पावर के लिए गूगल की Tensor G4 चिप दी जाने की उम्मीद है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

गूगल पिक्सल 10ए में 5100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसके साथ फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी जाएगी।

Google Pixel 10

गूगल पिक्सल 10ए पिक्सल 10 सीरीज में जुड़ने वाला नया फोन है। इससे पहले गूगल पिक्सल 10 को भारतीय बाजार में पेश किया गया। इस स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये है। इस फोन में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल है। इसमें Tensor G5 चिपसेट, 256GB स्टोरेज और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलती है।

इस स्मार्टफोन में 48MP के साथ-साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 10.5MP का कैमरा मिलता है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसकी बैटरी 4970mAh की है। इसको फास्ट चार्जिंग मिली है।