comscore

Coca-Cola फोन मार्च में होगा लॉन्च! मिलेगा डुअल रियर कैमरा

Coca-Cola फोन की लॉन्चिंग को टिप किया गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने ट्वीट करके इसकी रेंडर शेयर किया है, जिसमें फोन का डिजाइन सामने आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2023, 10:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Coca-Cola फोन इस साल भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
  • फोन Realme हैंडसेट का रीब्रांडेड मॉडल हो सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Coca-Cola Phone पिछले काफी समय से चर्चा में है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं थी। अब लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने फोन का हाई क्वालिटी रेंडर शेयर किया है। इससे फोन के बैक डिजाइन का खुलासा हो गया है। इतना ही नहीं, मुकुल शर्मा ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में बताया है। बता दें कि कोका-कोला इस नए फोन के लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ पार्टनरशिप कर रही है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 200M कैमरा, 16GB RAM और 7000mAh बैटरी के साथ Realme GT 8 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें टॉप फीचर्स और First Look

Coca-Cola Phone

टिप्स्टर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके फोन की लॉन्चिंग और रेंडर शेयर किए हैं। Mukul ने यह नहीं बताया है कि कोका-कोला अपकमिंग फोन के लिए किस ब्रांड के साथ साझेदारी कर रहा है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह रियलमी है। टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर में फोन का डिजाइन Realme 10 4G की तरह लग रहा है। news और पढें: Realme GT 8 Pro फोन 200MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

मुकुल के ट्वीट से पता चला है कि कोला फोन इस तिमाही यानी मार्च में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन का कैमरा सेटअप

रेंडर से पता चला है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश लगा होगा। आवाज बढ़ाने या कम करने के लिए फोन के राइट साइड में बटन दिया गया है। इसमें राउंड ऐज मिलेंगे। फोन के बैक साइड में रेड कलर से Coco-Cola लिखा होगा। इसके अलावा अभी फोन के बारे में अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो अगर अपकमिंग डिवाइस Realme 10 4G के समान हुआ तो इसमें इस फोन वाले स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। बता दें कि Realme 10 4G में 6.5 इंच का Full HD+ AMOLED डिल्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 SoC के साथ आता है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।

फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI custom skin पर रन करता है। इसमें 50MP डुअल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।