comscore

CMF Phone 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च! BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट

CMF Phone 2 जल्द ही फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन BIS साइट पर स्पॉट किया गया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2025, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

CMF Phone 2 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ रही है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन BIS (Bureau of Indian Standards) साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि जल्द ही नया Nothing ब्रांड का फोन भारत में दस्तक देने वाला है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह फोन कौन-सा होगा और इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलने वाले हैं। news और पढें: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला Nothing Phone 3 हुआ सस्ता, यहां 10,000 रुपये गिरी कीमत

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Nothing का नया फोन मॉडल नंबर A024 के साथ BIS पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इस लिस्टिंग के जरिए के जरिए फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन

CMF Phone 2

मॉडल सीरीज पर नजर डालें, तो अटकलें लगाई जा सकता है कि अपकमिंग फोन Nothing ब्रांड से जुड़ा नहीं होगा। यह नया CMF फोन हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में CMF Phone 2 Pro को लॉन्च किया था। ऐसे में नया फोन CMF Phone 2 हो सकता है। पुराने मॉडल्स नंबर की बात करें, तो Nothing Phone 1 फोन मॉडल नंबर A063 के साथ आया था। वहीं, Nothing Phone 2 फोन मॉडल नंबर A065 के साथ आया था। मॉडल नंबर A015 की बात करें, तो यह फोन CMF Phone 1 हो सकता है। मॉडल नंबर A001 फोन Phone 2 Pro के साथ आया था।

CMF Phone 2 फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह फोन CMF Phone 2 Pro का सस्ता मॉडल हो सकता है। CMF Phone 2 Pro की बात करें, तो इसे कंपनी ने 18999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.77 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलवा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर सै लैस है। फोटोग्राफी के लिए के फोन 50MP का कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग है।