comscore

Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टल गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold अब 2027 तक लॉन्च नहीं हो पाएगा, लेकिन क्यों कंपनी ने इसे टाल दिया और इसमें क्या खास फीचर्स होंगे? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 18, 2025, 03:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन iPhone Fold अब 2027 तक लॉन्च होने की संभावना है, पहले इसे 2026 में आने की उम्मीद थी लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी डिजाइन और हिंग (hinge) को लेकर तकनीकी दिक्कतें सामने आई हैं। जापानी निवेश कंपनी ‘Mizuho Securities’ के अनुसार, Apple अभी भी फोन के अंतिम डिजाइन और हिंग की स्पेसिफिकेशन को तय नहीं कर पाया है। कंपनी चाहती है कि इसका हिंग मजबूत और टिकाऊ हो ताकि हजारों बार मुड़ने पर भी फोन खराब न हो। इसी वजह से कंपनी ने लॉन्च को एक साल आगे बढ़ाने का फैसला किया है। news और पढें: Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है सिर्फ तीन iPhone, जानिए कौन-कौन से

Apple क्यों ले रहा है समय?

Apple हमेशा से अपनी प्रीमियम क्वालिटी और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। इसलिए कंपनी किसी जल्दबाजी में फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं करना चाहती। फोल्डेबल फोन बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि हिंग और डिस्प्ले को इस तरह डिजाइन करना पड़ता है कि बार-बार मोड़ने पर भी वे खराब न हों। Samsung जैसे ब्रांड कई सालों से फोल्डेबल फोन बना रहे हैं लेकिन Apple चाहता है कि उसका पहला फोल्डेबल फोन बाकी सभी से बेहतर साबित हो। यही कारण है कि कंपनी हर छोटे-से-छोटे हिस्से को परखकर ही प्रोडक्शन शुरू करेगी। news और पढें: 2027 के लिए Apple बना रहा है खास iPhone 20, 20वीं सालगिरह पर लॉन्च होगी स्पेशल Series

iPhone Fold के फीचर्स क्या होंगे?

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold में 5.38 इंच का बाहरी डिस्प्ले और 7.58 इंच का अंदर वाला (inner) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज बंद होने पर पुराने iPhone mini जैसा लगेगा, लेकिन खोलने पर यह Apple का अब तक का सबसे बड़ा स्क्रीन वाला फोन होगा। इसमें Apple का नया A20 Pro चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मल्टीटास्किंग और स्प्लिट-स्क्रीन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। साथ ही इसमें 5000 से 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो iPhone 17 Pro Max से भी ज्यादा पावर देगी। news और पढें: Apple Foldable iPhone: चार कैमरा, क्रिस-फ्री फोल्डिंग और Touch ID समेत ये 5 चीजें जो इस मुड़ने वाले फोन को खास बनाएंगी

कब आ सकता है और क्या उम्मीदें हैं?

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो iPhone Fold को 2027 में iPhone 18 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि शुरुआती दौर में इसका प्रोडक्शन कम होगा क्योंकि फोल्डेबल फोन बनाना अभी भी मुश्किल है। Apple के फैंस पिछले कई सालों से इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जब यह फोन आएगा तो यह Apple का सबसे खास और प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस होगा, जो पोर्टेबल डिजाइन और बड़े डिस्प्ले का शानदार मेल पेश करेगा। भले ही इंतजार थोड़ा लंबा हो लेकिन Apple अपने यूजर्स को ऐसा फोल्डेबल एक्सपीरियंस देना चाहता है जो सालों तक याद रहे।