Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 12:31 PM (IST)
Apple अगले साल अपनी नई iPhone 18 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है लेकिन इस बार कंपनी का प्लान थोड़ा अलग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple 2026 में सिर्फ तीन मॉडल ही पेश करेगा, iPhone Fold, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max, हैरानी की बात यह है कि कंपनी इस बार iPhone Air 2 लॉन्च नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि iPhone Air की बिक्री उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही, जिसकी वजह से एप्पल ने इस मॉडल पर काम रोक दिया है। iPhone Air को एक हल्का और सस्ता ऑप्शन माना गया था लेकिन यूजर्स के बीच यह खास लोकप्रिय नहीं हो पाया। अब एप्पल अपनी रणनीति बदलते हुए केवल अपने प्रीमियम मॉडल्स पर ध्यान देने की सोच रहा है। और पढें: iPhone 18 Pro Max: कब हो सकता है लॉन्च? डिजाइन, बैटरी और कैमरा अपग्रेड्स को लेकर नई लीक आई सामने
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने iPhone Air 2 पर काम अस्थायी रूप से रोक दिया है और इसका प्रोडक्शन भी नवंबर 2025 के अंत तक पूरी तरह बंद किया जा सकता है। प्रोडक्शन करने वाली कंपनियां Foxconn और Luxshare ने भी इसकी असेंबली रोक दी है। कंपनी पहले भी iPhone Mini और iPhone Plus जैसे मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है लेकिन वे भी बाजार में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। अब माना जा रहा है कि Apple, Air सीरीज को 2027 में फिर से नए डिजाइन और फीचर्स के साथ वापस ला सकता है। और पढें: iPhone Air 2 और iPhone 17e की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल
जहां तक iPhone 18 Pro और Pro Max की बात है तो इन दोनों मॉडल्स में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन लगभग पहले जैसा रहेगा लेकिन कुछ बारीक सुधार किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें स्लिम बेजल, थोड़ा ट्रांसपेरेंट Ceramic Shield डिजाइन और शायद अंडर-डिस्प्ले Face ID फीचर शामिल हो सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि Apple फिलहाल सिर्फ Dynamic Island को छोटा करेगा। iPhone 18 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले बना रहेगा। अंदर की बात करें तो कंपनी नया A20 Pro चिपसेट लाने वाली है, जो TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। यह चिप बेहतर AI परफॉर्मेंस और ज्यादा पावर एफिशिएंसी के लिए डिजाइन की गई है। और पढें: iPhone 18 में आएगा जबरदस्त कैमरा अपग्रेड, Samsung बना सकता है सेंसर
कैमरा और कनेक्टिविटी के मामले में भी कई दिलचस्प बदलाव हो सकते हैं। खबर है कि Apple इस बार Sony की बजाय Samsung से कैमरा सेंसर ले सकता है। यह नया तीन-लेयर सेंसर बेहतर कलर और शानदार फोटोग्राफी में मदद करेगा। इसके अलावा Apple एक वैरिएबल अपर्चर लेंस पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स मैन्युअली लाइट और डेप्थ एडजस्ट कर पाएंगे। कंपनी का खुद का C2 मॉडेम भी तैयार हो रहा है, जो Qualcomm चिप्स की जगह ले सकता है और तेज 5G स्पीड देने में सक्षम होगा। साथ ही Apple अपनी सैटेलाइट नेटवर्क को भी 5G इंटरनेट एक्सेस के लिए बढ़ा रहा है ताकि यूजर्स दूरदराज इलाकों में भी कनेक्टेड रह सकें।