comscore
News

Apple iPhone 15 Pro Max में होंगे सबसे पतले बेजल्स, सामने आए फीचर्स

Apple iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। एप्पल के इस अपकमिंग आईफोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे।

Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro के डिस्प्ले के बारे में जानकारी सामने आई है।
  • एप्पल के अपकमिंग आईफोन के डिस्प्ले में सबसे पतले बेजल्स मिलेंगे।
  • iPhone 15 Pro की कीमत भी पिछले दिनों सामने आई है।
Apple-iPhone-15-Series


Apple iPhone 15 Pro Max के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। इस साल लॉन्च होने वाले एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बेहद पतला बेजल मिल सकता है। अमेरिकी कंपनी काफी लंबे समय से अपने आईफोन के बेजल्स कम करने की कोशिश कर रही है। सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के बारे में.. Also Read - Apple iPhone 15 Pro में मिलेगा सबसे 'फास्ट' प्रोसेसर! गीकबेंच स्कोर हुआ लीक

Ice Universe ने एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Pro Max के अल्ट्रा थिन बेजल्स के बारे में जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेजल्स महज 1.5mm के होंगे, जो मौजूदा iPhone 14 Pro Max के 2.17mm बेजल्स के मुकाबले बहुत कम होगे। इससे पहले Xiaomi ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 1.81mm के बेजल्स दिए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S22 के बेजल्स 1.95mm मोटे हैं। ऐसे में एप्पल के अपकमिंग आईफोन के बेजल्स सबसे पतले होंगे। Also Read - iPhone 15 Series के सभी मॉडल में मिलेगा iPhone 14 Pro जैसा डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले!

Apple iPhone 15 Pro के फीचर्स

टिप्स्टर ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के रेंडर्स शेयर किए हैं, जिनमें इन दोनों फोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर किया जाएगा। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 15 Plus में भी यह डायनैमिड आईलैंड डिस्प्ले मिलेगा। अफकमिंग आईफोन के पतले बेजल्स बेहतर यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है। Also Read - Apple ला रहा iPhone 15 Pro, Dark Red एडिशन हो सकता है लॉन्च

पिछले दिनों iPhone 15 Pro के प्रोसेसर की डिटेल्स भी सामने आई थी। Apple iPhone 15 Pro के प्रोसेसर को Geekbench पर सिंगल कोर में 3986 स्कोर मिला है। वहीं, इसे मल्टी-कोर में 8841 का स्कोर मिला है। Apple A17 Bionic चिप में एडवांस सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा होगी। ऐसे में अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।

iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल्स में कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले मिल सकता है। पिछले मॉडल्स की तरह ही इनमें भी डायनैमिक आईलैंड नॉच फीचर मिल सकता है। यही नहीं, इन दोनों फोन के चारों बेजल्स बेहद पतले दिए जाएंगे। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Pro में सैमसंग का नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर मिल सकता है। iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

  • Published Date: March 17, 2023 8:20 PM IST
  • Updated Date: March 18, 2023 9:43 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.